देवघर, मई 4 -- देवघर। डायट जसीडीह में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत जिले के शिक्षकों को 21 वीं सदी की शैक्षिक चुनौतियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यह प्रशिक्षण देवघर जिले के सभी प्रखंडों से आए शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसके तहत प्रतिदिन जिले के 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए डायट संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक डायट जसीडीह के माध्यम से जिले के कुल 3600 शिक्षक इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण 50 घंटे के ब्लेंडेड मोड में संचालित किया जा रहा है। जिसमें से 24 घंटे का प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से पहले ही पूरा हो चुका है। शेष 26 घंटों में से एक दिन का प्रशिक्षण डायट जसीडीह में तथा दो द...