समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- समस्तीपुर। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 7वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 36 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसका सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। परीक्षा में कुल 35,248 परीक्षार्थी भाग लेंगे। डीएम ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन के लिये प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके लिये में 18 ज़ोनल मजिस्ट्रेट एवं 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। वहीं संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष निगरानी का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इस दौरान उड़नदस्ता दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है...