शामली, फरवरी 18 -- जिले में करीब 1लाख 53 हजार 672 विद्युत उपभोगताओं को विद्युत बिल का 126 करोड रूपये जमा कराना था। विद्युत उपभोगताओं की सुविधा के लिए विभाग द्वारा 1 दिसम्बर से 15 फरवरी तक ओटीएस योजना भी चलाई गई थी। जिसमें उपभोगताओं को बकाया बिल पर लगने वाले ब्याज पर छुट दी गई थी। जिसके बावजूद भी उपभोगताओ ने बकाया बिल का भुगतान जमा नही कराया। अब विभाग ने कार्यवाही करते हुए जिले भर से करीब 35 हजार उपभोगताओं के कनेक्शन काट दिए है। जिस कारण इन विद्युत उपभोगताओं के घरों में अंधेरा हो गया है। 15दिसंबर से एकमुश्त समाधान यानि ओटीएस योजना शुरू हो गई थी। जिसका अंतिम चरण फरवरी 15 को समाप्ता हो गया है। इस योजना का लाभ लेने वाले विद्युत उपभोगताओं को विद्युत बिल पर लगने वाले सरचार्ज में छूट दी गई। जिलेभर के करीब 1लाख 53 हजार 672 विद्युत उपभोगताओं इस यो...