बक्सर, मार्च 13 -- बोले डीएम जिला स्थापना दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम का होगा आयोजन सरकारी भवनों के साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर लगेंगे ब्लू लाइट बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अंशुल अग्रवाल ने आगामी 17 मार्च को जिले के 35वें स्थापना दिवस पर सभी जिलेवासी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है। प्रशासन की ओर मिली जानकारी के अनुसार, उक्त अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे। संबंधित अधिकारी सुबह को 06.30 बजे सभी नगर निकाय व पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। करीब 15 मिनट के बाद जिला सहित प्रखंड में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह 07 बजे सभी प्रखंड, अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय में मुख्य प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। वहीं 07.30 बजे पूर्वाह्न में 11 नंबर लख से महदह पुल तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में विजेता...