गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। जिले के 34 राजकीय स्कूलों का नाम अब वीर शहीदों पर रखा जाएगा। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से गुरुग्राम के चार ब्लाकों में 34 राजकीय स्कूलों की सूची तैयार की। शहीदों के नाम स्कूल रखने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा दिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को सम्मान देना है। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अनुसार जिले में 28 सरकारी ज़िलों का नाम पहले ही शहीदों के नाम पर रखा जा चुका है। अब 34 और सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव है। जिले में कुल लगभग 130 सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने से छात्रों को उनकी वीरता और देशभक्ति की कहानियों से प्रेरणा मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य सेवा के दौरान शहीद हुए देश के वीर सपूतों की स्मृति को स...