साहिबगंज, मार्च 12 -- पड़ताल:साहिबगंज। ईकेवाईसी नहीं होने के चलते जिले के 33 फीसदी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इस समय नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में महज 67 फीसदी किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल में 70121 किसान निबंधित हैं। लेकिन इनमें से महज 46901 किसानों ने ई-केवाइसी पूरा किया है। शेष 23220 किसानों का अबतक ई-केवाइसी पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते ऐसे अन्नदाताओं के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं पहुंच पा रही है। इसके चलते इन किसानों को गांव के बिचौलियों से कर्ज लेकर खेती का काम करना पड़ रहा है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खेती के वक्त किसी बिचौलिए या साहूकारों के हाथों...