गुमला, जुलाई 18 -- गुमला प्रतिनिधि। निर्धन-बेसहारा व शारीरिक रूप से लाचार लोगों के रोजमर्रे की जरूरतों का सहारा पेंशन की राशि पिछले चार महीने से भूगतान नहीं होने की वजह से जिले के करीबन 33हजार893 पेंशनधारियों के सामने परेशानी-मुसीबत खड़ी हो गयी है। वृद्ध,विधवा व दिव्यांगजनों की जिंदगी-जीविका में पेंशन का ही सहारा-आस होता है। पिछले वर्ष भी सिंतबर से पेंशन की राशि पेंशनधारियों को नहीं मिली थी। जनवरी 2025में लंबित पेंशन का भुगतान किया गया। भले ही एक हजार रूपये की पेंशन मिलती हो,लेकिन बेसहारा व लाचार लोगों के लिए यह बड़ी राशि है और इसके जरियें ही उनके महीने भर के खर्चे का बंदोबस्त होता है। इधर पिछले चार महीने से पेंशन की राशि लंबित होने के कारण उन्हें कर्जे व उधार के सहारे अपनी गृहस्थी चलानी पड़ रही है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी ललन...