बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- जिले के 33,323 युवा पहली बार करेंगे मतदान, इसमें एक थर्ड जेंडर भी दावा-आपत्ति के लिए आये 59,467 आवेदनों का किया गया निपटारा मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद जिले में हैं 21.77 लाख वोटर 30 को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन राजगीर में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा जल्द से जल्द आवेदनों का निपटारा करने का दिया आदेश कहा-एक भी योग्य वोटर न छूटे, लोगों को करें जागरूक फोटो : आरआईसीसी : राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को मतदाता दावा-आपत्ति को लेकर समीक्षा बैठक में शामिल निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के सातों विधान सभा चुनाव में इस बार 33 हजार 323 युवा पहली बार मतदान करेंगे। यानि, 18 से 19 साल के इन युवाओं का नाम मतद...