सिद्धार्थ, जुलाई 8 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। अब गांव के भी विद्यार्थी भी डिजिटल लाइब्रेरी में बैठकर अपने प्रतिभा को निखारेंगे। लाइब्रेरी में बैठने से लेकर उपकरण व इंटरनेट तक की निःशुल्क सुविधा मिलेगी। निर्धारित समय पर पहुंचकर ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। जनपद में शासन स्तर से जिले के 325 ग्राम पंचायतों के लिए धनराशि मिलने की उम्मीद है। सरकार के इस कदम से गांव के बच्चों को भविष्य भी सुनहरा हो सकेगा। आधुनिक शिक्षा के इस दौर में अब डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों के बेहतर ज्ञार्नाजन का माध्यम बन गया है। इस माध्यम से सीधे गांव के विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना को मंजूरी दी है। पहले चरण में 325 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा आकार लेगी। चयनित ...