बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। मृदा विभाग द्वारा जिले के गांवों को मॉडल बनाया जाएगा और इनकी मिट्टी की सेहत सुधारी जाएगी। विभाग द्वारा 16 ब्लॉक से 320 गांवों का चयन किया गया है। शासन स्तर से इन गांवों का ऑनलाइन किया गया है और पोर्टल पर इनकी रिपोर्ट अपलोड की जा रही है। 24 हजार से अधिक नमूनों की जांच कर किसानों को मृदा कार्ड भी वितरित कर दिए हैं। 32 हजार नमूनों को उक्त गांवों से एकत्र किया जाएगा। विभाग का कहना है कि आगामी वर्षों में जिले की मिट्टी की सेहत को पूरी तरह से सुधार दिया जाएगा। मौजूदा समय में जिन नमूनों की रिपोर्ट किसानों को दी गई है उनमें जीवांशम कार्बन की कमी आई है। किसानों को फसलों की बेहतर उपज देने के लिए शासन द्वारा कृषि विभाग में काफी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें मृदा विभाग द्वारा किसानों के खेतों की मिट्टी की निशुल्क जां...