गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम। जिले में 14 सितंबर को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)की सीडीएस-एनडीए व नेवल एकेडमी परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 32 केन्द्रों पर तीन शिफ्टों में यूपीएससी परीक्षा होगी। शुक्रवार को एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया की अध्यक्षता में बैठक लघु सचिवालय में हुई। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित सेंटर सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएलसी कुशल कटारिया ने कहा कि यह परीक्षा काफी संवेदनशील है। जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। किसी भी अध...