हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2025 को सफल एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैशाली जिले के सभी 3106 मतदान केंद्रों पर भारत स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षित सदस्य तैनात किए जाएंगे। ये स्काउट-गाइड मतदान के दिन अपनी वर्दी में उपस्थित रहकर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता करेंगे तथा मतदाताओं को सुचारू रूप से मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग देंगे। जिले के सभी उच्च उत्क्रमित माध्यमिक एवं मध्य विद्यालय के सीनियर स्काउट गाइड को मतदान केंद्र पर लगाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह ने इस पहल को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने ...