पटना, मार्च 5 -- पटना जिले में 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया है। योजना शुरू होने से अब तक 981 करोड़ राशि छात्रों को पढ़ाई के लिए दी गई है, इसमें सबसे अधिक इंजीनियरिंग, मेडिकल और प्रबंध कोर्स करने वाले छात्रों की संख्या है। बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छज्जूबाग स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आवेदकों से बात की तथा सेवाओं की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया। डीआरसीसी कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की, इसमें विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत डीआरसीसी से संचालित तीनों योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजन...