गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज /कुचायकोट। एक संवाददाता जिले में बुधवार को हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले के 30 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। इसमें कक्षा 1 से कक्षा 12 तक आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को ओएमआर शीट भरने से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस दौरान छात्रों को रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका कोड, उत्तर भरने की विधि तथा ओएमआर शीट से जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षित शिक्षकों और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। जिससे परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी ...