देवघर, मई 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। एसबीआई आर्सेटी रोहिणी देवघर में जेनरल ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 30 प्रशिक्षुओं ने जेनरल ईडीपी का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर डीएम स्किल जेएसएलपीएस संतोष कुमार और निदेशक आर्सेटी भोला बिलुंग द्वारा संयुक्त रुप से सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। मौके पर आर्सेटी के निदेशक ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी प्रशिक्षुओं के लिए वरदान साबित होगा। कहा कि दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए दुकान को आकर्षक बनाएं। ग्राहकों को आकर्षित करें और डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें। साथ ही अपनी मूल्य निर्धारण रणनीति की जांच करें व ग्राहक से जुड़ें और अपने व्यवसाय को लेकर उत्साह पैदा करें। कहा कि आज हर एक गांव में राशन-...