गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद, संवाददाता। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से जिले में आरटीई के दाखिलों की जानकारी निकाली। जिसमें दावा किया गया कि जिले के 30 नामी स्कूलों ने आरटीई के दाखिले नही लिए। इसमें डीपीएस वसुंधरा, डीपीएसजी मेरठ रोड, गुरुकुल द स्कूल, खेतान वर्ल्ड स्कूल मेरठ रोड, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, डीडीपीएस गोविंदपुरम, जीडी गोयनका स्कूल इंदिरापुरम आदि स्कूल शामिल हैं। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि आरटीई दाखिलों के चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कार्रवाई के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को नोटिस और चेतावनी भेजकर खानापूर्ति तो की जाती है लेकिन मान्यता रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। यही कारण है कि जिले और प्रदेश के निजी स्कूल आरटीई अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उ...