चाईबासा, मई 29 -- चाईबासा, संवाददाता। फाइलेरिया मुक्त पंचायत को लेकर जिले में रात्रि ब्लड सर्वे अभियान के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के 30 गांव में मलेरिया उन्मूलन के लिए कैंप लगेगा। इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर से होगी। इस अभियान के तहत 9000 लोगों की जांच होगी। सभी इलाज अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। साथ ही ऑडियो और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कालुन्डिया ने बताया की विभाग एवं पिरामल टीम द्वारा प्रत्येक कैम्प का निरीक्षण से गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। जिला वीवीडी सलाहकार शशि भूषण महतो ने बताया कि आईआरएस छिडकाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में फीवर सर्वे किया जा रहा है ताकि बीमारी की व्यापकता को रोका जा सके। गोईलकेरा, टों...