बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- जिले के 30 केन्द्रों पर 13 को होगी बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा बिहारशरीफ में 23, राजगीर में 4 तो हिलसा में बनाए गए 3 परीक्षा केन्द्र शहर के टाउन हॉल में एडीएम ने केन्द्राधीक्षकों व अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : बीपीएससी एग्जाम : बिहारशरीफ टाउन हॉल में गुरुवार को केन्द्राधीक्षकों व अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल एडीएम मो. शफीक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 30 केन्द्रों पर 13 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी। बिहारशरीफ में 23, राजगीर में चार तो हिलसा में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा एक पाली में 12 से दो बजे तक ली जाएगी। इसमें 21 हजार 480 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए ...