नवादा, फरवरी 1 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शनिवार यानी एक फरवरी से शुरू होगी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। 15 फरवरी तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें जिले भर से 32604 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 14203 हजार छात्राएं और 18401 छात्र हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों का मेन गेट सुबह 9:00 बजे बंद हो जायेगा। पहले दिन इंटर विज्ञान के छात्रों के लिए पहली पाली में बायोलॉजी, कला के छात्रों के लिए दर्शन शास्त्र और दूसरी पाली में कला के छात्रों के लिए अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 02 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (कन्या इंटर वि...