बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- जिले के 3.89 लाख पेंशनधारियों को आज मिलेगा 43.32 करोड़ टाउन हॉल में होगा मुख्य कार्यक्रम बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के तीन लाख 89 हजार 68 पेंशनधारियों के खाते में आज डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में 43 करोड़ 32 लाख 54 हजार 900 रुपए हस्तांतरित की जाएगी। टाउन हॉल में मुख्य कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पेंशनधारियों को अगस्त माह की राशि जारी करेंगे। अन्य प्रखंडों व पंचायतों में भी इसका कार्यक्रम होगा। जून माह से ही पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई राशि 11 सौ रुपए भेजी जा रही है। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का जिला में कई जगहों पर सीधा प्रसारण होगा। इसमें अगस्त माह की राशि भेजी जाएगी। आंकड़ों की नजर में : योजना : लाभुकों की संख्या : भेजी जानी वाली राशि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना : 1,13,9...