बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- जिले के 3.84 लाख पेंशनधारियों को मिले 42.73 करोड़ सीएम नीतीश ने डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी लाभुकों के खातों में टाउन हॉल में हुआ मुख्य कार्यक्रम, प्रखंड मुख्यालयों में भी हुआ प्रसारण लाभुकों को भेजी गयी जुलाई की बढ़ी हुई पेंशन राशि जिले के 1125 स्थानों पर कार्यक्रम से जुड़े हजारों लाभुक फोटो : बिहार पेंशन : बिहारशरीफ टाउन हॉल में रविवार को पेंशन वितरण समरोह में शामिल लाभुक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के तीन लाख 84 हजार 490 पेंशनधारियों के बैंक खातों में 42 करोड़ 73 लाख 90 हजार 100 रुपए भेजे गए। सीएम नीतीश कुमार ने पटना में डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेजी। शहर के टाउन हॉल में मुख्य कार्यक्रम हुआ। प्रखंड मुख्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया गया। जिले के 1125 स्थानों पर कार्य...