भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि Rs.400 से बढ़ाकर Rs.1100 कर दिया है। इसको लेकर रविवार को भागलपुर जिले के 3 लाख 20 हजार 076 पेंशनधारियों के खातों में Rs.35 करोड़ 70 लाख 39 हजार 300 की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से भेजी गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा और कुछ पुराने पेंशनधारियों ने मिलकर दीप जलाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और जिला परिषद अध्यक्ष ने पुराने पेंशनधारियों को अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इ...