सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीवान जिले के किसानों को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। जिले के 3 लाख 76 हजार से अधिक किसानों के खातों में 20वीं किस्त के रूप में 74.73 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा जारी इस किस्त ने किसानों के मौसमी कृषि खर्चों को सहारा दिया है, जिसके चलते पूरे जिले में किसानों के बीच खुशी का माहौल है। जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस बार भुगतान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष मॉनिटिरिंग की गई। बड़े, मध्यम और छोटे सभी श्रेणी के किसान इस किश्त के लाभार्थी रहे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के बैंक खातों या ई-केवाईसी में त्रुटि के कारण राशि नहीं पहुंच सकी है, उनके लिए...