मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के तीन विधानसभा तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में प्रथम चरण का मतदान गुरूवार 6 नवम्बर को होगा। तीनों विधानसभा क्षेत्र से किश्मत आजमा रहे 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 998455 मतदाता करेंगे। तारापुर विधानसभा से 13 प्रत्याशी, मुंगेर विधानसभा से 11 और जमालपुर विधानसभा से 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा। हालांकि बुधवार को मुंगेर से जनसुराज उम्मीदवार संजय कुमार सिंह और तारापुर से बसपा उम्मीदवार आशीष आनंद भाजपा प्रत्याशी को समर्थन करते हुए चुनाव से हट गए और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिए। हालांकि इन दोनों प्रत्याशियों का नाम और चुनाव चिन्ह ईवीएम पर अंकित है। जिला प्रशासन की ओर से समूचे जिला में 1208 मतदान केन्द्र बनाया गया है। सभी बूथ पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की मौजूदगी...