मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या में बदलाव करते हुए 174 मतदान केन्द्र बढ़ाए गए हैं। पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र मिला कर 1034 मतदान केन्द्रों पर मतदाता वोट डालते थे। अब 12 सौ मतदाता को आधार बना कर कुल 1208 मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन शाखा से मिले आंकड़ा के अनुसार तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 174 मतदान केन्द्र इस बार बढ़ गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में 10 जुलाई को सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की स्वीकृति के पश्चात बढ़े हुए मतदान केन्द्रों के अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पहले 341 बूथ था, जि...