सीतामढ़ी, फरवरी 28 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार को शुरु हुई। पहले दिन मूल्यांकन केन्द्रों पर पूरे दिन परीक्षकों व एमपीपी का योगदान करने का सिलसिला जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त परीक्षकों में से करीब 75 से 90 फीसदी परीक्षकों ने योगदान कर लिया। बोर्ड द्वारा जिले में तीन मूल्यांकन केन्द्र बनाए गये है। इनमें एमपी हाईस्कूल डुमरा, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल सीतामढ़ी व लक्ष्मी हाईस्कूल सीतामढ़ी केन्द्र शामिल है। इन केन्द्रोंं पर गुरुवार को बिहार बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गई। एमपी हाईस्कूल केन्द्र के निदेशक बैद्यनाथ बैठा व लक्ष्मी हाईस्कूल ...