गुमला, नवम्बर 24 -- गुमला, हिटी। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सोमवार को जिले के 29 पंचायतों में आयोजित हुई। इस अभियान के दौरान जिलेभर में आयोजित शिविरों में अब तक 13,235 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा। सोमवार को जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो ने घाघरा प्रखंड के आदर, चूंदरी, नवाडीह तथा चैनपुर प्रखंड के बर्वेनगर पंचायत में लगे शिविरों का दौरा किया। वहीं अपर समाहर्ता शाशिंद्र कुमार बड़ाइक ने चैनपुर प्रखंड के बिन्दोरा पंचायत में शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावे जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ ने अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रों में जा कर शिविरों की समग्र व्यवस्था,सेवा उपलब्धता, भीड़ प्रबंधन और नाग...