भभुआ, जनवरी 31 -- योगदान करने के बाद वीक्षकों की हुई बैठक, सीट प्लानिंग की, केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी किए गए प्रतिनियुक्त वीक्षकों ने किया योगदान, विश्वविद्यालय की गाइडलाइन व निर्देश की दी जानकारी हर केंद्र पर की गई है सुरक्षा, जैमर, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी की व्यवस्था (युवा पेज की लीड खबर) ग्राफिक्स 25 छात्रों पर एक वीक्षक को किया है प्रतिनियुक्त 22 हजार परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में होंगे शामिल भभुआ, एक प्रतिनिधि। इंटर में विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को बैठने के लिए शुक्रवार को सीट प्लानिंग की गई। वीक्षकों ने योगदान किया। योगदान के बाद उनके साथ बैठक कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गाइडलाइन व निर्देशों की जानकारी दी। कदाचार मुक्त परीक्षा...