साहिबगंज, मार्च 8 -- साहिबगंज। जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2788 रसोईया को होली से पहले बढ़ा हुआ मानदेय देने की तैयारी है। सूबे की हेमंत सरकार ने सरकारी स्कूलों के रसोइया का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब रसोइया को तीन हजार रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा। पहले इन्हें सिर्फ दो हजार प्रति माह दिया जाता था। मानदेय बढ़ाने को लेकर राज्य के बजट में भी प्रावधान करते राशि अलग दिया गया है। मानदेय बढ़ोतरी होने की खबर से रसोइया में खुशी है । इसके लिए सरकार के प्रति आभार जताया है। संभवत: मार्च महीने से ही उन्हें बढ़ाया गया मानदेय दिया जा सकता है। हालांकि अभी सरकार के स्तर से या विभागीय तौर पर इसकी लिखित अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस मद में राशि भी विभाग से मिलेगा तो फिर बढ़े मानदेय के अनुसार भुगतान होगा। स्कूल में मीनू के अनुसार तैयार कर...