बांका, फरवरी 23 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले के 3 फीसदी स्कूलों में ही कंप्यूटर की सुविधा है। यहां 2266 स्कूलों में महज 59 स्कूलों में ही कंप्यूटर लगे हैं। ये आंकडे शिक्षा विभाग को हाल ही में जिले से भेजी गई रिपोर्ट से सामने आया है। हालांकि, विभाग ने इस आंकडे पर आपत्ति जताते हुए दोबारा जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। जबकि यहां स्मार्ट क्लास एवं आइसीटी लैब के लिए कई चरणों में स्कूलों को कंप्यूटर उपलब्ध कराये गये हैं। वहीं, विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक यहां 2207 स्कूलों में कंप्यूटर नहीं लगाये गये हैं। यहां से शिक्षा विभाग को भेजी गई रिपोर्ट और इसकी जमीनी हकीकत में काफी फर्क है। माध्यमिक शिक्षा एवं यूडाईस के मुताबिक जिले में 203 टेन प्लस टू हाई स्कूल हैं। इसमें सभी टेन प्लस टू हाई स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर लगाये गये हैं। इ...