बागपत, जून 24 -- जिले में शहर के मुकाबले देहात क्षेत्रों में अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति जान गंवा रहा है। इस पर लगाम लगाने के मकसद से जिलेभर में 27 ब्लैकस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें कहीं तीव्र मोड़ है, तो कहीं ब्रेकर नहीं है। पुलिस ने सभी स्पॉट की पड़ताल करते हुए यहां निगरानी बढ़ा दी है। दुर्घटनाओं का कारण तलाशने के बाद संबंधित विभागों की मदद से समस्या का निस्तारण कराया जा रहा है। गौरतलब है कि गत दिवस कलेक्ट्रेट के पास स्थित ब्लैकस्पॉट पर कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट गई थी, जिससे उसमें सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। जिले में औसतन हर माह 65 हादसे हो रहे हैं। इनमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। अधिकतर हादसे हाइवे पर बने ब्लैकस्पॉट और देहात क्षेत्रों में हो रहे हैं...