कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में बुधवार से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अंतिम तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा की पारदर्शिता और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। उम्मीदवारों को पेन तक लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही सील पैक में पेन उपलब्ध कराया जाएगा। 12 से 2:00 बजे तक एकल पाली में होगी परीक्षा परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक एकल पाली में आयोजित होगी, लेकिन उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। बिना फोटोयुक्त पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट का बॉक्स ठीक 11:50 बजे अभ्यर्थियों के सामने खोला जाएगा और 11:55 बजे तक सभी को परीक्षा सामग्री वितरित कर दी जाएगी। 27 केंद्रों...