सराईकेला, दिसम्बर 16 -- सरायकेला, संवाददाता । जिले में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से धान क्रय कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसके तहत जिले में स्थापित सभी 27 केंद्रों पर धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में चांडिल प्रखंड के भादुडीह लैंप्स लिमिटेड में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन विधायक सविता महतो द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या सुनिश्चित की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों द्वारा विक्रय किए गए धान का भुगतान समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। किसान अपने नजदीकी लैंप्स में ही धान का विक्रय करें तथा बिचौलियों से सतर्क रहें। सोमवार को जिले में विभिन्न धान अधिप्राप्ति केंद्र/लैंप्स...