कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा संचालित पांचवें चरण की लिखित परीक्षा बुधवार को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ या असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। परीक्षा केन्द्रों पर 9:30 बजे तक करना है रिर्पोट सदर एसडीओ आलोक चन्द्र चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट ...