देवघर, सितम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 17 सितंबर बुधवार को मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सुअरदेही पंचायत के घोषपुर गांव में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा द्वारा किया गया। इस दौरान डीडीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना, विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और ग्राम स्तर पर कार्ययोजना तैयार करना है। अभियान के तहत आदि सेवा केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं, जो डिजिटलीकरण के माध्यम से योजनाओं की पारदर्शिता और उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर डीडीसी ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांवों को नई दिशा एवं पहचान देने का कार्य...