भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 265 संकुलों में गुरुवार से मशाल 2024 की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगी। शिक्षा विभाग एवं बिहार खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन 22 से 24 मई तक होगी। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर डीपीओ एसएसए ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और संकुल समन्वयक को निर्देश जारी किया है। प्रतियोगिता का आयोजन सभी संकुलों में प्रातः 6:30 बजे से 10:00 बजे तक होगा। प्रतियोगिताएं कुल पांच विधाओं में होंगी। जिसमें एथलेटिक्स को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं खेल आयोजन में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा और किसी भी अस्वस्थ बच्चे को खेल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही संकुल स्तर पर ओआरएस घोल, नींबू पानी, नमक, चीनी तथा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। संकुल समन्...