अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त बुधवार को जारी की। जिले के 264000 किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की धनराशि जारी की गई। कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक धनौरा राजीव तरारा ने 10 किसानों को सरसों की मिनी किट, पांच किसानों को आलू बीज प्रदान किया। इसके अलावा सभी विकास खंडों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लॉक प्रमुख आदि जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि जिले के 264000 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त पहुंच गई है। वहीं जोया में इफको किसान सेवा केंद्र पर भी मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान केंद्र प्रभारी अंकुर चौधरी, सहायक प्रभारी मोहम्मद नसीम, गुड्डू गुप्ता, अशो...