अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के 263 केन्द्रों पर सात दिसंबर को नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल होंगी। दो सत्रों के कुल 35 हजार 722 नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा में कोई फेल नहीं होगा। बल्कि सुधार की दृष्टि से अलग-अलग ग्रेड दिया जाएगा।महादलित,दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा आगामी सात दिसंबर को होगी।परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा में जिले की 35 हजार 722 नवसाक्षर महिलाएं को शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित दिया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय स्थित जन शिक्षा कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल यो...