बांका, जून 25 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले के सभी 189 पैक्सों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे। ये योजना किसानों को एक ही स्थान पर कृषि संबंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए शुरू की गई है। किसान समृद्धि केंद्र में सरकारी दर पर उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं अन्य कृषि इनपुट की बिक्री की जायेगी। जो वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करेगा। इससे क्षेत्र में खाद की कालाबाजरी पर भी रोक लगेगी। इस योजना का उदेश्य किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाये जाने के साथ ही सहकारी समितियों की आमदनी का जरिया बढाया जाना है। किसान समृद्धि केंद्र के जरिये किसान एक ही स्थान पर अपनी सभी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। जिससे समय और प्रयास की बचत होगी। यहां किसानों को आसानी से उर्वरक, बीज और कीटनाशक उपलब्ध होंगे, जिससे उनके फसलों की पैदावार बढेगी। इ...