पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 26 पुलिस पदाधिकरियों को विरमित कर दिया गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने इन्हें आवंटित जिले के लिए विरमित किया है। जिले में पांच साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद रेंज के भीतर इनका तबादला डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने किया था। विमरित हुए पदाधिकारियों में 20 एसआई एवं 6 एएसआई रैंक के अधिकारी हैं। इसमें अमौर थाना से दो, सदर थाना से तीन, जानकीनगर से एक, धमदाहा से एक, अनगढ़ से एक, मोहनपुर से एक, बनमनखी से दो, बलिया से एक, सहायक खजांची थाना से एक, मरंगा से एक, रघुवंश नगर से एक, सरसी से एक, टीकापट्टी से दो फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी से एक, बायसी से एक, मीरगंज से एक, डगरूआ से एक एवं पुलिस लाइन से एक पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...