मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में 13 सितम्बर को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 71 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में कुल 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 19 केन्द्र सदर अनुमंडल क्षेत्र और सात केन्द्र झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में होंगे। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है। किसी भी परिस्थिति में 11:00 बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे तथा बेंचों के बीच न्यूनतम तीन फीट की दूरी सुनिश्चित की जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया जाएगा।डीएम आनंद शर्मा को परीक्षा संयोजक तथा अपर समाहर्ता मुकेश रंजन को सहायक स...