बिहारशरीफ, जून 15 -- जिले के 26 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त सबसे अधिक अस्थावां पुलिस अंचल के 12, तो बिहारशरीफ के 8 और गिरियक के 6 अपराधियों की सूची भेजी गयी 10 से अधिक अन्य अपराधियों के विरुद्ध चल रही जांच फोटो : क्राइम मीटिंग : बिहारशरीफ में रविवार को अपराध गोष्ठी में शामिल जिले के पुलिस अधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। अपराध कम करने और पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति जिला पुलिस ने बना ली है। इसके तहत जिले के शातिर अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। पहले चरण में 26 अपराधियों की सूची राज्य कार्यालय को भेजी गयी है। इनमें सबसे अधिक अस्थावां पुलिस अंचल के 12, तो बिहारशरीफ शहर के तीनों थाना क्षेत्रों के आठ और गिरियक अंचल स्थित थानों के छह अपराधियों के नाम शामिल किये गये हैं। वहीं, 10 से अधिक अन्य अपराधियों के विरुद्ध जांच अ...