औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- जिले में 11वीं कक्षा की त्रैमासिक और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 19 सितंबर से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 259 इंटरस्तरीय संस्थानों में होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करा दिया गया है। इस परीक्षा में जिले में कुल 61986 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 11वीं कक्षा के 29,434 और 12वीं कक्षा के 32552 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रधान को दी गई है। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हसपुरा प्रखंड में सबसे कम 3682 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 11वीं के 1866 और 12वीं के 1816 छात्र-छात्राएं होंगे। वहीं रफीगंज प्रखंड में सबसे अधि...