देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 256 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी खुलेगी। इससे ग्रामीणों को लाइब्रेरी में किताब, अखबार पढ़ने का मौका मिलेगा तथा पढ़ाई व तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। मोबाइल के बढ़ते लत पर अंकुश लगाने को डिजिटल लाइब्रेरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। लाइब्रेरी खोलने को ग्राम पंचायतों का चयन किया जा रहा है। शासन ने ग्राम पंचायतों में भी डिजिटल क्रांति की पहल शुरू किया है। जनपद के 256 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी। यह पहल ग्रामीणों को डिजिटल युग से जोड़ने और शिक्षा के नये अवसर उपलब्ध कराने को किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विषय के पुस्तकों के साथ डिजिटल साहित्य का भी संग्रह होगा। लाइब्रेरी में पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार तरह की जानकारी मिलेगी। इस योजन...