बिजनौर, अप्रैल 23 -- जिले में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। डीएम से लेकर बीएसए स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए फिक्रमंद है लेकिन जिले में ऐसे 25 सरकारी स्कूल है जिनमें अभी तक एक भी नवीन नामांकन नहीं हुआ है। 25 स्कूलों में नवीन नामांकन शून्य है। इसमें स्कूलों की लापरवाही सामने आ रही है। वहीं बीएसए का कहना है कि इन स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिले में अब तक लगभग 13500 बच्चों के नामांकन हुए हैं। बीएसए ने नामांकन का लक्ष्य 20 हजार रखा है। स्कूलों में जहां बच्चों का नामांकन चल रहा है तो वहीं 25 सरकारी स्कूलों में एक भी नया नामांकन नहीं हुआ है। डीसी समेकित शिक्षा लियाकत अली ने बताया कि जिले में 25 स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है। इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है। वहीं बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिल...