बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जिले के 25 पीएमश्री स्कूलों में एमडीएम के सफल संचालन को बर्तन की होगी खरीदारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूल के बैंक खातें में भेजी जाएगी राशि जिले के 6 पीएमश्री स्कूलों का अब तक नहीं खुला बैंक खाता, कैसे भेजी जाएगी राशि सत्र 2025-26 से पीएमश्री स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा तक की शुरू करायी गयी है पढ़ाई बैंक खाता संचालित नहीं होने से कई विद्यालयों में शुरू नहीं करायी गयी मध्याह्न भोजन फोटो : एमडीएम 01 : बिहारशरीफ के एक विद्यालय में भोजन करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 25 हाईस्कूलों को पीएमश्री में शामिल किया गया है। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छठी से बारहवीं कक्षाओं तक की पढ़ाई शुरू करायी गयी है। छठी से आठवीं कक्षाओं...