मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। इस योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ सेवाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। खासकर वैसे लोग जो आर्थिक तंगी एवं गरीबी से गुजर रहे हैं उनके लिए तो यह योजना बेहद कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोगों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकम (आरबीएसके) के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क सर्जिकल एवं नन सर्जिकल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित बाल हृदय योजना से जिले में भी कई परिवार लाभान्वित हुआ है। अब नई प्रकिया में जिले चीन्हित 25 बच्चे जिसमें बच्चों में जन्मजात तालु का काटना या तालु से जीभ का सटा होना (क्लेफ्ट लिप एंड प्लेट) जन्मजात पैरों में ट...