नवादा, जून 21 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले में मछली उत्पादन बढ़ाने को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिले भर में 24.5 हेक्टेयर में तालाब का निर्माण होगा। जिले में मछली उत्पादन क्षमता बढ़ाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री समेकित चंवर विकास योजना के तहत तालाब निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही आवेदकों का चयन अंतिम रूप से हो सकेगा। योजना के तहत सामान्य वर्ग को 50 फीसदी और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को 75 प्रतिशत तक अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। लक्ष्य पाने पर विभाग का है विशेष जोर नवादा जिले को मछलीपालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ...