नोएडा, मई 8 -- नोएडा, संवाददाता। दमकल विभाग के निरीक्षण में जिले के 24 होटलों में अग्निशमन मानकों में कमियां मिलीं। विभाग ने होटल संचालकों को नोटिस भेजे हैं और जल्द ही मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं के बीच अग्निशमन विभाग ने हाल के दिनों में अभियान चलाकर जिले में संचालित होटलों की जांच की थी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी होटलों की जांच की गई। इनमें 24 होटल ऐसे मिले, जहां अग्निशमन मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं मिलीं। कहीं निकास द्वार खाली था तो कहीं एंट्री और एक्जिट प्वाइंट मानकों के मुताबिक नहीं थे। कई होटलों में अग्निशमन यंत्र नहीं थे तो कई होटल में एक्सपायर अग्निशमन यंत्र मिले। इसके साथ ही कई होटल के पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र...