लातेहार, मई 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा लाइव स्टॉक हेल्थ और डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत जिला पशुपालन विभाग से दो प्रकार के वैक्सीन पशुओं के टीकाकरण करने के लिए प्राप्त हुआ हैं। जिसमें मुख्य रूप से फूड एंड माउथ डिजीज(एफएमडी) और लम्पी स्किन डिजीज(एलएसडी) के वैक्सीन शामिल है। पशुओं के टीकाकरण का अभियान 19 मई से शुरू हुई है ,जो 18 जुलाई तक चलेगा। एफएमडी वैक्सीनेशन गाय और भैंस के सभी प्रजाति के पशुओं में लगाया जाना है, जबकि एलसीडी का वैक्सीनेशन सिर्फ गौ प्रजाति के पशुओं में किया जाना है। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करने के बाद ऑनलाइन एंट्री भी किया जा रहा है। इसके लिए 107 टीकाकरण कर्मी पूरे जिले भर में लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरवाडीह प्रख...